नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस की मार मोबाइल कंपनियों पर भी पड़ी है। कोरोना के कारण किये गये लॉकडाउन के चलते पिछले कुछ समय में मोबाइल कंपनियां बुरे दौर से गुजर रही है। मोबाइल कंपनियां अब अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए नई कोशिशें कर रही हैं। भारत की नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी शाओमी स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए नई सुविधा लेकर आई है। चीनी कंपनी शाओमी के मोबाइल और अन्य प्रॉडक्ट्स आप एक मैसेज के जरिये खरीद सकते हैं। शाओमी ने इस प्लेटफॉर्म को Mi Commerce नाम दिया है।
WhatsApp पर एक मैसेज से खरीदें फोन
शाओमी ने ग्राहकों के लिए एक नंबर जारी किया है। ग्राहकों को नंबर 8861826286 पर एक मैसेज करना होगा। प्रॉडक्ट ऑर्डर करने के बाद कंपनी की तरफ से उन्हें कॉल के जरिए ऑर्डर व डिलिवरी टाइम के बारे में कन्फर्म कराया जाएगा। खास बात है कि ग्राहकों को प्रॉडक्ट डिलिवरी के समय ही पेमेंट करना होगा। इसके अलावा ग्राहक https://local.mi.com/ पर जाकर भी प्रॉडक्ट्स की जानकारी ले कते हैं।
ये भी पढ़ें: क्या आप भी कर रहे हैं Reliance Jio के कोविड-19 टूल का इस्तेमाल, अगर हां…तो ये रिपोर्ट जरूर पढ़ें
कंपनी ने ये भी कहा है कि प्रॉडक्ट डिलीवरी के दौरान साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा। फिलहाल प्रॉडक्ट की डिलीवरी सिर्फ ऑरेंज और ग्रीन जोन में ही होगी। बहरहाल, कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना है तो ऐसे में WhatsApp पर फोन खरीदना अच्छा ऑप्शन है।