अहमदाबाद: CWC की बैठक में राहुल गांधी को मिली गठबंधन की जिम्मेदारी

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की दो दिवसीय बैठक चल रही है. बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इसमें आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और राज्यों में अन्य दलों के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ एक बड़ा फैसला लिया गया. कांग्रेस नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को समान विचार धारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए अधिकृत किया है.

बता दें, कांग्रेस पहले से ही गठबंधन को लेकर कोशिश करती रही है. कांग्रेस का प्रयास लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ जाने का है. इससे पहले कांग्रेस के बड़े नेता अहमद पटेल ने कहा था कि प्रदेश में हमारे विकल्प खुले हैं. दिल्ली में कांग्रेस पार्टी प्रदेश नेतृत्व के दबाव में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के लिए मना कर चुकी है.

बैठक में मोदी सरकार पर जमकर हमला किया गया. इस दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ‘राष्ट्रीय हित के से समझौता करके राजनीति हो रही है. मोदी पीड़ित बनने की कोशिश करते हैं जबकि असली पीड़ित जनता है.’

1961 में भावनगर में हुई थी कार्यसमिति की बैठक

गुजरात में कार्यसमिति की बैठक 58 साल बाद हो रही है। इससे पहले 1961 में भावनगर में हुई थी. बैठक से पहले साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा भी रखी गई थी. 12 मार्च 1930 को साबरमती आश्रम से महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार का नमक कानून तोड़ने के लिए ऐतिहासिक दांडी यात्रा शुरू की थी.

कांग्रेस में शामिल होंगे हार्दिक पटेल

पाटीदार आरक्षण को लेकर आंदोलन से सुर्खियों में आए हार्दिक पटेल कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव में उतर सकते हैं. राहुल की मौजूदगी में हार्दिक पटेल पार्टी में शामिल होंगे. महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती से कांग्रेस पूरे देश को एक मजबूत संदेश देना चाहती है.

Previous articleआज रिलीज हुआ ‘कलंक’ का टीजर, संजय दत्त ने माधुरी को कहा ‘मैम’
Next articleकांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव