CWG 2022 Closing Ceremony: पंजाबी भांगड़े पर झूमा बर्मिंगम,फोटोज में देखे समापन समारोह का नज़ारा

पंजाबी भांगड़े पर झूमा बर्मिंगम,फोटोज में देखे समापन समारोह का नज़ारा
CWG 2022 Closing Ceremony: राष्ट्रमंडल खेलों का समापन एक शानदार प्रोग्राम के साथ हुआ. इसमें भांगडे पर  बर्मिंगम थिरकते हुए दिखा .
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 क्लोजनिग सर्मोनी एक बेहतरीन कार्यक्रम के साथ हो मनाई गई. इसमें कई देशों के प्लेयर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पदक अपने नाम किए . इंडिया के प्लेयर्स ने गोल्ड मेडल जीते हैं. राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह में शरत कमल और निकहत जरीन भारतीय ध्वजवाहक के रूप में दिखे.
बर्मिंगम में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने 22 स्वर्ण पदक  अपने नाम किए. इसके समापन समारोह में पंजाबी भांगड़ा का परफॉर्मेंस देखने को मिला. इस दौरान वहां उपस्थित सभी लोग खुद को थिरकने  से नहीं रोक पाए.

 

इंडिया मेडल टैली में टॉप 4 पर रहा. भारत ने 22 स्वर्ण पदक अपने नाम किए. इसके साथ-साथ 16 सिल्वर और 23 कांस्य पदक जीते. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने कुल 61 पदक जीते है.
Previous articleएक्टर रणवीर के विरुद्ध कोर्ट में याचिका दायर, मैगजीन की कॉपीज सीज करवाने की मांग
Next articleShrikant Tyagi: ADG कानून ने कहा- श्रीकांत त्यागी को शरण देने वालों पर भी लिया जाएगा एक्शन