एक्टर रणवीर के विरुद्ध कोर्ट में याचिका दायर, मैगजीन की कॉपीज सीज करवाने की मांग

एक्टर रणवीर के विरुद्ध कोर्ट में याचिका दायर, मैगजीन की कॉपीज सीज करवाने की मांग

न्यूड फोटोशूट करवाने के बाद से ही बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह लगातार खबरों मे बने हुए हैं। पहले जहां सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया और मीम बनाए गए वहीं बाद में उनके विरुद्ध अनेक शहरों में मामला दर्ज करा दिया है। अब इसी क्रम में उनके विरुद्ध कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर करवाई गई है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय  में अभिनेता के विरुद्ध याचिका

न्यूड फोटोशूट करवाने के बाद से लगातार सुर्खियों में रह रहे बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के विरुद्ध Public Interest Litigation (PIL) दायर करवाते हुए याचिकाकर्ता ने अदालत से अपील की है कि वह पश्चिम बंगाल सरकार और अन्य इस केस से जुड़ी सभी अथॉरिटीज को रणवीर सिंह के फोटोशूट वाली मैगजीन की सभी प्रिंटेड कॉपीज सीज करने का आदेश दे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

अधिवक्ता ने कहा- अश्लील हैं एक्टर की फोटोज 

अधिवक्ता नाजिया इलाही खान ने एक्टर रणवीर सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जनता के एक बड़े तबके के विचार के आधार पर इन फोटोज को अश्लील बताया है। इसके अतिरिक्त  याचिका में यह भी दावा किया गया है कि बाजीराव मस्तानी स्टार रणवीर सिंह का फोटोशूट पश्चिम बंगाल में बड़े स्तर पर जनता के दिमाग पर गलत असर डालता है, विशेष रूप से नाबालिगों को।

 

Previous articleशिंदे मंत्रीमंडल में शामिल हुए 18 मंत्री, 40 दिन बाद कैबिनेट विस्तार; बीजेपी के खाते में 9 मंत्री
Next articleCWG 2022 Closing Ceremony: पंजाबी भांगड़े पर झूमा बर्मिंगम,फोटोज में देखे समापन समारोह का नज़ारा