CWG Day-2: मीराबाई ने दिलाया गोल्ड, बिंदियारानी-संकेत की ‘चांदी’, जानें दूसरे दिन कैसी रही इंडिया की प्रोफार्मेंस

CWG Day-2: मीराबाई ने दिलाया गोल्ड, बिंदियारानी-संकेत की ‘चांदी’, जानें दूसरे दिन कैसी रही इंडिया प्रोफार्मेंस
राष्ट्रमंडल खेल 2022 का दूसरा दिन इंडिया के लिए बेहतरीन रहा। भारत के खेमे में कुल चार मेडल आए। चारों मेडल इंडिया को वेटलिफ्टिंग में मिले। मीराबाई ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड जीता। वहीं, संकेत और बिंदियारानी देवी, दोनों ने एक-एक सिल्वर मेडल अपने नाम किए। गुरुराजा पुजारी ने कांस्य पदक जीता।
कुछ पॉजिटिव रिजल्ट के अतिरिक्त कुछ निराश करने वाले परिणाम भी सामने आए। महिला टेबल टेनिस टीम को क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा। वहीं, स्विमर श्रीहरि नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में हार गए। बर्मिंघम कॉमन वेल्थ खेलों के पहले दिन इंडिया कोई मेडल नहीं जीत पाया था
बर्मिंघम में इंडिया को फर्स्ट मेडल वेटलिफ्टिंग में 55 किग्रा भारवर्ग में संकेत सरगर ने दिलाया। उन्होंने स्नैच में 113 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 135 किग्रा भार उठाया। इस तरह कुल 248 किग्रा भार उठाकर महाराष्ट्र के इस प्लेयर ने सिल्वर मेडल जीत लिया। उन्होंने अंक तालिका में भारत का खाता खोला।
Previous articleबारामुला में ढेर लश्कर का इरशाद अहमद भट, सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी
Next articlePatra Chawl Scam: शिवसेना नेता राउत हो सकते हैं गिरफ्तार, घर पर ED की टीम उपस्थित