Patra Chawl Scam: शिवसेना नेता राउत हो सकते हैं गिरफ्तार, घर पर ED की टीम उपस्थित

Patra Chawl Scam: शिवसेना नेता राउत हो सकते हैं गिरफ्तार, घर पर ED की टीम उपस्थित
शिवसेना नेता संजय राउत पर रविवार यानी आज सुबह बड़ा एक्शन लिया गया है। जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह उनके घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंची है। माना जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम राउत को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर सकती है। राउत पर जांच में मदद न करने का आरोप है।
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र के 1000 करोड़ से अधिक के पात्रा चॉल जमीन घोटाला केस  में जांच एजेंसी की टीम संजय राउत से पूछताछ कर रही है। उन्हें 27 जुलाई को ED ने तलब किया था। हालांकि, वह अफसरों के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद ED के अफसरों  उनके घर पहुंचे हैं।

संजय राउत के घर के बाहर समर्थक उपस्थित

शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर जैसे ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम के पहुंचने की खबर सामने आई। उनके समर्थक भी घर पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार, संजय राउत के समर्थक, उनके घर ‘मैत्री’ के बाहर ही डटे हुए हैं और उनके समर्थन में नारे लगा रहे हैं।

Previous articleCWG Day-2: मीराबाई ने दिलाया गोल्ड, बिंदियारानी-संकेत की ‘चांदी’, जानें दूसरे दिन कैसी रही इंडिया की प्रोफार्मेंस
Next articleआज फिर करेंगे प्रधानमंत्री मन की बात , यहां देखे सीधा प्रसारण