पोर्न साइट देखने वालों का बना लेते हैं वीडियो…फिर शुरू होता है ब्लैक मेलिंग का खेल…पढ़ें ये सनसनीखेज खबर

नई दिल्ली, राजसत्ता डेस्क। देश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार गहराता जा रहा है। लॉक डाउन करके स्थिति को संभालने के कोशिश की जा रही है। इसके चलते लोग घरों में हैं। इस बीच महाराष्ट्र पुलिस के पास साइबर ठगी से जुड़े शिकायतें आयी हैं। ये मामले ऐसे हैं जिनके बारे में कोई शख्स आमतौर पर सार्वजनिक नहीं करता। पुलिस के अनुसार पोर्न साइट देखने वालों से साइबर ठग ब्लैकमेल कर पैसे की उगाही कर रहे हैं। वे लोगों को मेल भेजकर फिरौती में बिटक्वाइन की मांग करते हैं। यही नहीं पैसे न मिलने पर अश्लील साइट देखते हुये वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देते हैं।

इस तरह काम करते हैं साइबर ठग

महाराष्ट्र पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच के पुलिस अधीक्षक बालसिंह राजपूत ने जानकारी देते हुये बताया कि, ”ठग पोर्न वेबसाइट पर कुछ मालवेयर (कंप्यूटर या सर्वर को नुकसान पहुंचाने वाला सॉफ्टवेयर) डाल देते हैं और जब कोई इन वेबसाइट्स पर क्लिप देखने जाता है तो ठग उस शख्स से जुड़ी जानकारी हासिल कर लेता है। इसके बाद ब्राउजर रिमोट कंट्रोल कंप्यूटर की तरह काम करने लगता है और इसके जरिए साइबर ठग देखने वाले की स्क्रीन को खुद कंट्रोल करने लगते हैं। और उस शख्स के मित्रों के नंबर, सोशल मीडिया और ईमेल पर उसके जानने वालों की महत्वपूर्ण जानकारी ले लेते हैं।

भुगतान के लिये मांगते हैं बिटक्वाइन

राजपूत ने कहा कि सारी जानकारी जुटाने के बाद ठग यूजर (उपभोक्ता) को मेल पर धमकी वाले मैसेज भेजते हैं कि उनके पास उस शख्स का पोर्न साइट देखते हुए वीडियो है और अगर उन्हें बिटक्वाइन के जरिए पेमेंट नहीं दिया गया तो वे वीडियो को उनके मित्रों को भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें तेजी से बढ़ रही हैं।

ऐसे ही एक मामले के बारे में उन्होंने विस्तार से बताते हुये कहा कि, ”ऐसे ही एक व्यक्ति के पास मेल आया और ठग ने उससे 2900 डॉलर मांगे और न देने पर उसके वेबकैम के जरिए रिकॉर्ड किए गए वीडियो को उसके दोस्तों, रिश्तेदारों को भेज दिया जाएगा।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles