कोलकाता, राजसत्ता एक्सप्रेस। चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भीषण तबाही मचाई है। कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में तूफान अम्फान के कारण कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। हजारों मकान नष्ट हो गए और निचले इलाकों में पानी भर गया। भारी बारिश और 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ अम्फान बुधवार दोपहर ढाई बजे पश्चिम बंगाल के दीघा तट पर पहुंचा। इसके बाद राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और तूफान आया।
West Bengal: Trees uprooted & waterlogging in several parts of Kolkata in wake of #CycloneAmphan. The cyclone is very likely to weaken into a deep depression during the next 3 hours as per India Meteorological Department (IMD). pic.twitter.com/f81DZw3a0W
— ANI (@ANI) May 21, 2020
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सचिवालय से मंगलवार रात से हालात पर नजर रख रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘अम्फान’ का प्रभाव ‘‘कोरोना वायरस से भी भीषण’’ है। पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलो में चक्रवात के कारण भारी बारिश और तूफान आने से खपरैल वाले मकानों के ऊपरी हिस्से तेज हवाओं में उड़ गए, पेड़ एवं बिजली के खम्भे उखड़ गए और निचले शहरों एवं गांवों में पानी भर गया।
#CycloneApmhan moved north-northeastwards with a speed of 27 km/ph during past 6 hours, further weakened into a cyclonic storm & lay centered over Bangladesh, about 270 km north-northeast of Kolkata: India Meteorological Department (IMD) pic.twitter.com/Qzj7FXuHO6
— ANI (@ANI) May 21, 2020
125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं
Restoration work by National Disaster Response Force (NDRF) personnel underway at Airport Road in Kolkata, West Bengal: SN Pradhan, Director General of National Disaster Response Force #CycloneAmphan pic.twitter.com/wVmiiTNOjl
— ANI (@ANI) May 21, 2020
कोलकाता में 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं ने कारों को पलट दिया और पेड़ एवं खम्भे उखड़कर गिर जाने से कई अहम रास्ते बाधित हो गए। कोलकाता में उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना तथा पूर्वी मिदनापुर से आने वाली खबरों में कहा गया है कि खपरैल के मकानों के ऊपरी हिस्से तेज हवाओं में उड़ गए। बिजली के खम्भे टूट गए या उखड़ गए। भारी बारिश के कारण कोलकाता के निचले इलाकों में सड़कों और घरों में पानी जमा हो गया। कोलकाता, उत्तर 24 परगना एवं दक्षिण 24 परगना में लंबे समय तक बिजली आपूर्ति ठप रही। मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हुईं। सुंदरवन डेल्टा के तटबंध इस चक्रवात के कारण टूट गए। टीवी में दिखाई गई फुटेज में दीघा और सुंदरवन में ज्वारभाटा की ऊंची लहरें उठती दिख रही हैं। पेड़ गिरने से बाधित सड़कों को साफ करने के लिए भारी मशीनरी तैनात की गई है। राज्य सरकार ने पांच लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
कोलकाता एयरपोर्ट पानी में डूबा
#WATCH West Bengal: A portion of Kolkata Airport flooded in wake of #CycloneAmphan pic.twitter.com/28q5MdqoD2
— ANI (@ANI) May 21, 2020
तूफान का सबसे भयावह रूप कोलकाता एयरपोर्ट पर देखने को मिला। भारी बारिश के कारण कोलकाता एयरपोर्ट में पानी भर गया। वहीं तेज हवाओं के कारण एयरपोर्ट का कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। तूफान के कारण कोलकाता एयरपोर्ट में मौजूद एयर इंडिया के हैंगर संख्या 16 और 17 गिर गया। हालांकि यह घटना रात में हुई, तब वहां कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था, जिसके कारण किसी के घायल होने की खबर नहीं है। तूफान के खतरे को देखते एयरपोर्ट की सभी सेवाओं को 21 मई सुबह 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। फिलहाल कार्गों और बचाव संबंधी ऑपरेशन्स एक बार फिर शुरू कर दिए गए हैं।