Monday, March 31, 2025

भोपाल के छात्रावास में मूक बधिर युवतियों से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल: बिहार के मुजफ्फरपुर और उत्तर प्रदेश के देवरिया के बाद अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक छात्रावास में मूक-बधिर युवतियों से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां के छात्रावास संचालक पर युवतियों से दुराचार व अश्लील हरकत के आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने छात्रावास संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-  कांग्रेस सांसद का विवादित बयान, कहा- ‘राम ने भी संदेह के चलते छोड़ दिया था सीताजी को’

पुलिस के अनुसार, यह मामला गुरुवार को तब उजागर हुआ जब धार जिले की एक मूक-बधिर युवती ने आपबीती परिजनों को बताई. परिजनों ने धार व इंदौर पुलिस को शिकायत की. इस पर पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर भोपाल की अवधपुरी थाने के पुलिस को प्रकरण भेजा.

मूक बधिर आदिवासी युवती से रेप के आरोप में छात्रावास संचालक गिरफ्तार

बताया गया है कि अवधपुरी में अश्विनी शर्मा मूक बधिर बालिकाओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र चलाता है, जिसे सरकार से अनुदान भी मिलता है. उसका कृतार्थ नाम से छात्रावास भी है. इस छात्रावास में प्रशिक्षण लेने आने वाली युवतियां के रहने का इंतजाम है.

ये भी पढ़ें-  लखनऊ -आगरा एक्सप्रेसवे पर बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

भोपाल क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जयदीप प्रसाद ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, “धार की एक और इंदौर की दो युवतियों ने शिकायत दर्ज कराई है, उसी आधार पर छात्रावास संचालक अश्विनी शर्मा पर प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.”

ये भी पढ़ें-  ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट समिट’ की तैयारियों में जुटी योगी सरकार

धार की मूक बधिर युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह भोपाल सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण लेने आई थी. यहां वह साल भर रही, जहां छात्रावास संचालक ने कई बार उसके साथ दुराचार किया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles