इटली में पु‍ल का 100 मीटर लंबा हिस्‍सा गिरने से 38 की मौत

रोम: इटली के जिनोआ शहर में एक पुल के ढह जाने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है. राहतकर्मी जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. इटली के गृहमंत्री मातेओ सालविनी ने बुधवार यह जानकारी दी.

सालविनी ने एक ट्वीट में कहा कि मृतकों की संख्या में तीन 8,12 व 13 साल के बच्चे भी शामिल हैं और अपातकालीन सेवा द्वारा रात के दौरान तलाशी व राहत अभियान के बाद इस आंकड़े की पुष्टि की गई है.

भारी बारिश की वजह से पुल का करीब 100 मीटर हिस्सा मंगलवार दोपहर ढह गया. इससे बहुत से वाहन जमीन पर आ गए. इटली के करीब 250 अग्निशमन कर्मी तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं. इसमें खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-  चार्ट तैयार होने पर ट्रेन में खाली बर्थ पर किराये में 10 फीसदी छूट

बीबीसी के मुताबिक, पुल के दूसरे हिस्से के ढहने के बीच 400 लोगों को हटाया गया. आपदा का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुल की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

सालविनी ने पुल के ढहने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर मामला दर्ज किए जाने की बात कही है. मोरांडी पुल 1960 में बना था. यह स्थानीय बंदरगाहों से माल ढुलाई का एक महत्वपूर्ण जरिया था. पुल के गिरने के दौरान 30 से 35 कारें व तीन भारी वाहन पुल पर थे. बड़ा टॉवर व पुल का हिस्सा रेलवे लाइंस, नदी में व गोदाम पर गिरा.

SOURCEआईएएनएस
Previous articleआशुतोष के इस्तीफे को केजरीवाल ने किया अस्वीकार, कहा – ‘ना, इस जनम में तो नहीं’
Next articleभारत को विदेश में पहली बार जीत दिलाने वाले पूर्व कप्‍तान अजीत वाडेकर का निधन