आशुतोष के इस्तीफे को केजरीवाल ने किया अस्वीकार, कहा – ‘ना, इस जनम में तो नहीं’

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता आशुतोष का पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा स्वीकार करने से मना कर दिया. आशुतोष के आप की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले ट्वीट को रीट्वीट करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह अपने जीवन में इस इस्तीफे को स्वीकार नहीं कर सकते.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “कभी भी हम आपका इस्तीफा कैसे स्वीकार कर सकते हैं. नहीं, इस जीवन में तो नहीं.”

वहीं, आशुतोष की ओर से इस्तीफे की घोषणा किए जाने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा था कि आशुतोष का फैसला बेहद दुखद है हम उनसे मिलकर बात करेंगे.

उल्‍लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आशुतोष ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस्तीफे की वजह निजी कारण को बताया. आशुतोष ने ट्वीट कर इस्तीफे का ऐलान किया.

SOURCEआईएएनएस
Previous articleलाल किले की प्राचीर से भाषण के बाद PM मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल, ये थी वजह
Next articleइटली में पु‍ल का 100 मीटर लंबा हिस्‍सा गिरने से 38 की मौत