कोलकाता। चुनावी मौसम में कांग्रेस और ममता बनर्जी को बीजेपी ने डबल झटका दिया है। अब इनके दो बड़े नेता बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं।
बीजेपी में शामिल हो रहीं कांग्रेस की बड़ी नेता हैं दीपा दासमुंशी। वह कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे और गांधी खानदान के वफादार कहे जाने वाले प्रियरंजन दासमुंशी की पत्नी हैं। प्रियरंजन के कई साल तक कोमा में रहने के दौरान कांग्रेस ने दीपा को सांसद बनाया था।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के बोलपुर से सांसद रहे अनुपम हाजरा भी अब हाथ में कमल थामेंगे। अनुपम को अपने संसदीय क्षेत्र में आम लोगों का चहेता माना जाता है। अनुपम के बीजेपी के साथ जाने की खबर के बाद पार्टी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है।