दीप्ति शर्मा T-20 में 100 विकेट चटकाने वाली पहली इंडियन वूमेन प्लेयर, पूरा देश कर रहा तारीफ

Deepti Sharma
Deepti Sharma : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वालीं  हैं। वो वूमेन टी20 विश्व कप में 100 विकेट चटकने वाली पहली इंडियन प्लेयर बन गई हैं। दीप्ति ने अपने करियर के 89वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसी के साथ अब वह पूरे विश्व की 9वीं वूमेन प्लेयर बन गई हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 100 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
वूमेन टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाली बॉलरों की अगर बात करें तो यहां वेस्टइंडीज की अनिसा मोहम्मद का नाम सबसे पहले आता है। साल 2021 तक वेस्टइंडीज के लिए खेलीं अनीसा ने 117 मुकाबले खेलकर 125 विकेट अपने नाम किए। उनके बाद पाकिस्तान की निदा डार का स्थान है, जो 127 मुकाबले खेलकर 121 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं। 
दीप्ति शर्मा का जन्म 24 अगस्त 1997 को आगरा में सुशीला और भगवान शर्मा के घर हुआ था। वह अपने भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। उनके पिता रेलवे के मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक पद से सेवानिवृत हैं। दीप्ति ने 9 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
Previous articleUPI -PayNow Linkage: सिंगापुर के PayNow से UPI का टाईअप, पीएम मोदी ने लांच की सेवा, जानिए किनको होगा लाभ
Next articleRJD विधायक का दावा- होली के बाद तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री