Wednesday, April 2, 2025

मोदी के मंत्री को भी है दीपवीर की शादी की एलबम का इंतजार

दीपिका-रणवीर बुधवार को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. दीपवीर की शादी इटली के लेक कोमो में कोंकणी रिवाज में हुई. वहीं इस शादी को लेकर काफी चर्चाए थी. वहीं इस शादी में आने वाले मेहमान अपना मोबाइल फोन शादी में नहीं ले जा सकते थे. ऐसे में शादी की फोटो को लेकर फैंस के लिए इंतजार और लंबा हो गया. हालांकि, कुछ धुंधली ही सही लेकिन फोटो सामने आई. हालांकि, फैंस को साफ फोटो आने का अब भी इंतजार है.

वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक परफेक्ट फोटो के इंतजार का हाल बयां करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फनी पोस्ट शेयर किया. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिमें एक कंकाल बेंट पर बैठा है. साथ ही ईरानी ने कैप्शन में लिखा कि ‘जब आपने दीपवीर की शादी की तस्वीरों का लंबे समयतक इंतजार किया हो.’ गौरतलब, है कि फैंस दीपिका-रणवीर की शादी की तस्वीरों का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में स्मृति ईरानी का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.

दीपवीर की शादी इटली के लोम्बार्डी में लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में कोंकणी रीति-रिवाज से हुई. वहीं गुरुवार को दोनों की शादी सिंधी रीति रिवाजों से होगी. इसके बाद भारत आकर ये रिसेप्शन पार्टी देंगे. पहला रिसेप्शन दीपिका के होमटाइन बेंगलुरु में और 28 नवंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में दूसरा रिसेप्शन होगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles