कांग्रेस सरकार होती तो राम के ननिहाल में कभी ना बनता इतना भव्य मंदिर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में सबसे बड़ी बाधा कांग्रेस है. दरअसल, सीएम योगी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के सकरी गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांजे भी हैं और हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि जो राम का नहीं, वो हमारे किसी काम का नहीं.

राम मंदिर में कांग्रेस बाधा

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस चाहती नहीं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो, जिससे कि दाल में कुछ काला लग रहा है. आगे उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस राम की नहीं हो सकती तो जनता के किसी काम की नहीं हो सकती है. सीएम योगी ने कहा कि कपिल सिब्बल पूर्व केंद्रीय मंत्री और वकील हैं. सिब्बल ने राम मंदिर निर्माण को लेकर 2019 तक रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि जो भी फैसला हो वो 2019 के बाद हो. कांग्रेस पर सीएम योगी ने हमला बोलते हुए कहा कि क्या अब वो या काग्रेस पार्टी तय करेगी कि भगवान राम का मंदिर बनेगा या नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती ही नहीं है कि राम मंदिर बने.

कांग्रेस पर बोला हमला

सीएम योगी ने कहा कि ‘कि श्रीराम ने अपने वनगमन का ज्यादातर समय इसी क्षेत्र में गुजारा था, इसलिए इस क्षेत्र को चमन होना चाहिए’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमने उस कमिश्नरी का नाम ही अयोध्या कर दिया है, जिससे उस स्थान को देश और दुनिया के लोग राम के नाम से जान सकें. वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने वहां मोजूद लोगों से पूछा कि क्या अगर कांग्रेस सरकार होती तो क्या ऐसा हो सकता था? क्या कांग्रेस की सरकार होती तो क्या अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम हो पाता? क्या कांग्रेस सरकार होती तो भगवान राम के ननिहाल (रायपुर) में उनका भव्य मंदिर बना होता?

रमन सरकार की तारीफों के बांधे पुल

सीएम योगी ने रमन सिंह सरकार के कामकाज को लेकर काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि साल 2003 में सत्ता बदली और रमन सिंह की सरकार बनी, जिसने छत्तीसगढ़ के विकास में नए कीर्तिमान स्थापित किए. रमन सरकार ने कांग्रेस की विभाजनकारी नीतियों से अलग किसान, गरीब, नौजवान और सभी तबके के लोगों के लिए विकास कार्यक्रम चलाए. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद 8 करोड़ गैस कनेक्शन, 36 करोड़ लोगों के बैंक खाते, 12 करोड़ लोगों को सिर ढकने के लिए छत और 4 करोड़ परिवारों को निशुल्क बिजली आदि की सुविधा का लाभ मिला. वहीं योगी ने विश्वास जताया कि 11 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के परिणामों के बाद मिजोरम भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

Previous articleसांसद श्यामाचरण गुप्त का बीजेपी से मोह भंग, इस पार्टी से बढ़ा रहे हैं करीबी
Next articleमोदी के मंत्री को भी है दीपवीर की शादी की एलबम का इंतजार