लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को पहले चरण के मतदान को लेकर विपक्ष पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मतदान में आम लोगों का उत्साह देखने के बाद बौखलाया विपक्ष अब ओछी राजनीति पर उतर आया है।
शलभमणि ने सपा नेता व आजमगढ़ के उम्मीदवार आजम खान पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये मां भारती से लेकर बाबा साहब भीमराव रामजी आंबेडकर व भारतीय सेना के बारे में बदजुबानी करने के बाद अब हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक बोलने लगे हैं।
पाकिस्तान: क्वेटा शहर के बम धमाके में मरने वालों की संख्या 20 हुई, 48 घायल
अखिलेश यादव के ईशारे पर ही सब हो रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि वहीं सपा उम्मीदवार शफीकुर्रमान बर्क ने तो अखिलेश यादव की मौजदूगी में प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) के लिए बेहद निंदनीय शब्दों का इस्तेमाल किया।
प्रदेश की जनता पहले चरण में विपक्ष की इस ओछी राजनीति का जवाब दे चुकी है। प्रदेश प्रवकत्ता ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हार देखते हुए बसपा, कांग्रेस और सपा के लोग अभी से बहाना ढूढने लगे हैं। वे चुनाव आयोग पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं।