राफेल सौदे पर राहुल के निशाने पर रक्षा मंत्री, मांगा इस्तीफा

राफेल डील मुद्दे पर राहुल गांधी लगातार आक्रामक होते दिखाई दे रहे हैं. इस बार उन्होंने निशाने पर देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को लिया है और उनके इस्तीफे की मांग की है.

राहुल गांधी का ट्वीट

 

गांधी ने ट्वीट किया कि जब आप झूठ बोलते हो तो उसे ढकने के लिये आपको और ज्यादा झूठ बोलने पड़ते हैं. रक्षामंत्री ने प्रधानमंत्री के राफेल झूठ को सही ठहराते हुए हुए संसद में झूठ बोला है. कल, रक्षामंत्री को एचएएल को एक लाख करोड़ रुपए के अनुबंध देने से संबंधित दस्तावेज संसद में रखने चाहिए अन्यथा पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

राहुल ने की इस्तीफे की मांग

दरअसल, राहुल गांधी ने इस्तीफे की मांग हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के पूर्व चीफ टीएस राजू की टिप्पणी के बाद किया है. जिसमें टीएस राजू ने कहा था कि जब एचएएल चौथी पीढ़ी का 25 टन सुखोई-30 लड़कू विमान वायुसेना के लिए तैयार कर सकता है तो फिर हम क्या बात कर रहे हैं? हम निश्चित रूप से इसे तैयार कर सकते हैं.

राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री को संसद में एचएएल को एक लाख करोड़ रुपए के अनुबंध देने से संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए कहा था. और रविवार को राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री इसमें विफल रही इसीलिए उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा रक्षा मंत्री का झूठ सामने आया

राहुल गांधी के साथ साथ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया और लिखा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का झूठ सामने आ गया है. रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि एचएएल को एक लाख करोड़ रुपये के ठेके दिये गये हैं. एचएएल का कहना है कि एक भी पैसा नहीं आया है. एक भी पैसे के अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किये गये हैं.” कांग्रेस नेता ने कहा कि एचएएल को पहली बार वेतन देने के लिये एक हजार करोड़ रुपये का ऋण लेना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- अखिलेश के बाद अगला नंबर क्या मायावती के भाई आनंद का है !!

Previous articleदलितों को खिचड़ी खिलाकर बीजेपी कर रही है लोकसभा चुनाव की तैयारी
Next articleएनडीए का चुनावी मुद्दा विकास ही होना चाहिए , राम मंदिर नहीं: चिराग पासवान