नई दिल्ली: पुलवामा हमलों को लेकर बने हालातों पर आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तीनों सेना प्रमुखों के साथ बड़ी बैठक करेंगी. दो दिन चलने वाली बैठक में 42 देशों में पदस्थ भारत के डिफेंस अटैची भी मौजूद रहेंगे. डिफेंस अटैची विदेश में भारतीय दूतावास से जुड़े वे अफसर होते हैं, जो सैन्य क्षेत्र से जुड़े मामलों को देखते हैं.
इस बैठक में पाक सीमा पर हालात समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही बैठक में पड़ोसी देशों से जुड़े भू-रणनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा संभव है. जानकारी के मुतसाबिक, पुलवामा हमले के बाद पहली बार होने जा रही इस बड़ी बैठक में भारत-पाकिस्तान के साथ भारत-चीन सीमा और देश के पड़ोसी देशों से जुड़े भू-रणनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा संभव है. साथ ही अमरीका और रूस समेत दुनिया के तमाम देशों के साथ भारत के साथ संबंधों पर चर्चा हो सकती है.
इस बैठक में पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने की रणनीति तय की जाएगी. ध्यान रहे कि पुलवामा हमले को लेकर भारत पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को घेरने का प्रास कर चुका है. यही नहीं आतंकवाद को लेकर दुनिया के कई ताकतवर देश खुलकर भारत के साथ भी हैं. पीएम मोदी ने भी आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की बात कही है.
बता दें, 14 फरवरी को पुलवामा में हुए एक फिदायीन हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.