झारखंड सरकार ने हजारों पद पर निकाली वैकेंसी : जानिए पूरी डिटेल

क्लर्क

झारखंड सरकार ने 37 हजार पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने अलग अलग विभागों के द्वारा भेजी गई वैकेंसियों की एक लिस्ट तैयार की है. अक्तूबर तक सारे पदों के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिए जाएंगे.

बता दें, कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 19 हजार 678 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं. इनमें 18,699 पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा ले चुका है. मॉडल स्कूलों में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के 979 पदों के लिए भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके अलावा गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने कुल 5538 पदों पर नियुक्ति की अधियाचना भेजी है.

हालांकि, अभी भी राज्य सरकार के सात विभागों ने किसी वैकेंसी की कोई अधियाचना जारी नहीं की है. चलिए जानते हैं कि किन पदों पर निकली है वैकेंसी-

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग

पद  –  स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक

वैकेंसी – 18,699
पद- मॉडल स्कूल शिक्षक

वैकेंसी-  979

गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग
पद आईआरबी आरक्षी

वैकेंसी – 2810

पद- वायरलेस दारोगा

वैकेंसी – 100

पद – औद्योगिक बल में आरक्षी

वैकेंसी – 172


पद विशेष शाखा में आरक्षी

वैकेंसी – 1012

पद कक्षपाल पुरुष

वैकेंसी  1151

पद कक्षपाल पुरुष(बैकलॉग)

वैकेंसी –   112

राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग
पद अंचल निरीक्षक

वैकेंसी – 108

पद अमीन

वैकेंसी –    169

पद राजस्व कर्मचारी

वैकेंसी –  557

पद निम्नवर्गीय लिपिक

वैकेंसी 983

पद निम्नवर्गीय लिपिक(बैकलॉग)

वैकेंसी 132

पद अमीन

वैकेंसी – 154

पद मुसंरिम

वैकेंसी –  130

नगर विकास एवं आवास विभाग
पद जेई

वैकेंसी 345

पद निम्नवर्गीय लिपिक

वैकेंसी – 261

पद सेनेटरी सुपरवाइजर

वैकेंसी –  639

पद राजस्व निरीक्षक

वैकेंसी –   180

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण विभाग
पद– निम्नवर्गीय लिपिक

वैकेंसी –  152

पद अनुदेशक

वैकेंसी –  779

कल्याण विभाग
पद प्रखंड कल्याण पदाधिकारी

वैकेंसी 139

पद स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक

वैकेंसी – 382

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
पद प्रखंड कृषि पदाधिकारी

वैकेंसी – 222

पद कार्मिक विभाग

वैकेंसी   104

पद सचिवालय नि. लिपिक

वैकेंसी –    172

उद्योग एवं खान विभाग
पद वरीय अंकेक्षक

वैकेंसी 112

खाद्य एवं उपभोक्ता मामले विभाग
पद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी

वैकेंसी –  274

पथ निर्माण विभाग
पद कनीय अभियंता

वैकेंसी – 150

जलसंसाधन विभाग
पद जेई(सिविल)

वैकेंसी –  205

ग्रामीण विकास विभाग
पद पंचायत सचिव

वैकेंसी – 1687

परिवहन विभाग
पद – निम्नवर्गीय लिपिक

वैकेंसी – 100

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग
पद उत्पाद सिपाही

वैकेंसी –  518

महिला, बाल विकास विभाग
पद महिला पर्यवेक्षिका

वैकेंसी – 208

पद सांख्यिकी सहायक

वैकेंसी  158

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग
पद प्रयोगशाला प्रावैधिक

वैकेंसी – 270

पद फार्मासिस्ट

वैकेंसी  296

पद परिचारिका

वैकेंसी 262

योजना सह वित्त विभाग
पद वरीय अंकेक्षक

वैकेंसी – 112

 

Previous articleपाक के खिलाफ बड़े प्लान की तैयारी, तीनों सेना प्रमुखों संग रक्षा मंत्री आज करेंगी अहम बैठक
Next articleECIL में हो रही हैं बंपर भर्तियां, ग्रैजुएट्स करें अप्लाई