देहरादून: निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदयेश समेत कुल 48 नेता स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बृहस्पतिवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि ये सभी स्टार प्रचारक निकाय चुनाव के दौरान पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे. आने वाले दिनों में पार्टी के सभी स्टार प्रचारकों की चुनावी रैलियां, नुक्कड़ सभाएं और जनसंपर्क अभियान के कार्यक्रम तय कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़े: आलोक वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कांग्रेस करेगी धरना-प्रदर्शन
ये हैं कांग्रेस के स्टार प्रचारक:
हरीश रावत, अनुग्रह नारायण सिंह, प्रीतम सिंह, डॉ. इंदिरा हृदयेश, राजेश धर्माणी (प्रदेश सह प्रभारी), सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, काजी निजामुद्दीन, करण महरा, ममता राकेश, आदेश चौहान, राजकुमार, हरीश धामी, मनोज रावत, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, महेंद्र सिंह पाल, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह माहरा, तिलकराज बेहड़, सुरेंद्र सिंह नेगी, नव प्रभात, शूरवीर सिंह सजवाण के साथ ही हीरा सिंह बिष्ट, राजेंद्र भंडारी, ब्रहम स्वरूप ब्रहमचारी, हाजी फुरकान अहमद, कुमार.
यह भी पढ़े: केजरीवाल समेत आप के 27 विधायकों को मिली बड़ी राहत , नहीं जाएगी सदस्यता
प्रकाश जोशी, अंबरीश कुमार, गणेश गोदियाल, विजयपाल सजवाण, जोत सिंह गुनसोला, सरिता आर्या, रणजीत सिंह रावत, विक्रम सिंह नेगी, मयूख महर, मदन सिंह बिष्ट, शैलेंद्र रावत, बलवीर सिंह नेगी, ललित फर्स्वाण, एसपी सिंह इंजीनियर, विजय सारस्वत, संजय पालीवाल, किरणपाल वाल्मीकि, याकूब सिद्धीकी, आजाद अली, सरवरयार खान और राजेंद्र पाल के नाम शामिल हैं.