Delhi: सीएम केजरीवाल को 164 करोड़ की रिकवरी का नोटिस, दिया गया 10 दिन का समय

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 164 करोड़ रुपए का रिकवरी नोटिस तलब किया गया है। दिल्ली सरकार के ही डीआईपी यानी डायरेक्टरेट ऑफ इनफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी सचिव ने अरविंद केजरीवाल को यह नोटिस भेजा है। डीआईपी ने साथ ही इस राशि को 10 दिनों के भीतर जमा करने निर्देश दिए है।
बताया जा रहा है कि सूचना एवं प्रचार निदेशालय (DIP) द्वारा तलब रिकवरी नोटिस में राशि पर लगा ब्याज भी शामिल है। दिल्ली में सत्ता काबिज आप के लिए 10 दिन के भीतर  पूरी राशि जमा करना अनिवार्य है। यदि दिल्ली सरकार ऐसा नहीं करती है, तो दिल्ली के एलजी के पिछले आदेश के मुताबिक समयबद्ध तरीके से सभी कानूनी कदम उठाए जाएंगे। इसमें पार्टी की संपत्तियां कुर्क की जा सकती है।

दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित पॉलिटिकल एडवरटाइजमेंट के लिए आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये रिकवरी  का निर्देश दिया था। इसके एक महीने बाद यह घटनाक्रम देखने को मिला है। एलजी के निर्देश के बाद दिल्ली सरकार के सूचना और प्रचार निदेशालय ने यह नोटिस जारी किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles