Delhi: एक्ट्रेस नोरा फतेही ने कार और मोबाइल गिफ्ट की बात मानी ,जैकलीन से फिर होगा सवाल – जवाब

200 करोड़ की मनी लांड्रिंग केस में गुरुवार यानी बीते कल बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से दूसरी बार सवाल जवाब किया गया। एक्ट्रेस ने बताया कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर से उसकी भेट बॉलीवुड से जुड़ी महिला पिंकी ईरानी ने करवाई थी। नोरा ने सुकेश से BMW कार व मोबाइल गिफ्ट में लेने की बात मानी है। कॉल करने की बात भी एक्सेप्ट किया है।

दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने नोरा से लगभग पांच घंटे पूछताछ की। इसके बाद पिंकी का स्टेटमेंट दर्ज किया गया । बाद में दोनों को एकसाथ बैठाकर सवाल जवाब किया गया । अभिनेत्री  ने यह भी कहा कि जब उसे पता लगा कि सुकेश चंद्रशेखर ठग है तो उसने दूरी बना ली थी। चेन्नई में एक आयोजन में जाने के लिए सुकेश ने नोरा को कार गिफ्ट की थी।

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस के बहनोई को भी गिफ्ट की थी कार

200 करोड़ की मानी लांड्रिंग केस में नई बात निकल कर आ रही  है। दिल्ली पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि अपराधी सुकेश ने फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही के बहनोई  बॉबी को BMW कार गिफ्ट की थी। इस कार का प्राइज लगभग 65 लाख रुपये है। पुलिस ने नोरा फतेही व पिंकी ईरानी के साथ बॉबी को भी गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। बॉबी से भी पिंकी व नोरा के आमने-सामने बैठाकर सवाल जवाब किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles