दिल्ली AIIMS में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की 8 गाड़ियां

दिल्ली के एम्स अस्पताल में भीषण आग लगी। अस्पताल के एंडोस्कोपी कक्ष में आग लगी है। मरीजों को वहां से बाहर निकाला जा रहा है। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया है। गंभीर मरीजों को दूसरे सफदरजंग में शिफ्ट किया जा रहा है।

देश की राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान में सोमवार को अचानक आग लग गई. करीब 11 बजकर 55 मिनट पर आगजनी की सूचना मिली. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई हैं। कड़ी मशक्कत करने के बाद एम्स बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया हैय बताया जा रहा है कि एम्स के इमरजेंसी वार्ड में आग लगी थी।

इसके अलावा एंडोस्कोपी डिपार्टमेंट में भी आग लगी थी. वहीं आग लगने के कारण AIIMS का इमरजेंसी वार्ड बंद अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। इमरजेंस वार्ड में आ रहे मरीजों को सफदरजंग जाने के लिए कहा गया है।

आग इतनी तेज थी कि उसके धुएं का गुबार ऊपर तक उठता हुआ नजर आ रहा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरजेंसी वार्ड के ऊपर लगी आग को बुझा दी गई है। वॉर्ड से मरीज निकाल लिए गए थे। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में एम्स अस्पताल का एंडोस्कोपी रूम भी आ गया। वहां से भी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण हड़कंप मच गया था। एम्स की इमारत के एक कमरे से धूं-धूं कर निकलते धुएं ने अस्पताल प्रशासन को सकते में डाल दिया था। इस बीच एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles