नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत मिली हैं. चुनाव आयोग ने रोगी कल्याण समिती मामले को खारिज कर दिया हैं. इस फैसले के बाद अब साफ हो गया है कि आप के 27 विधायकों की सदस्यता अब बरकरार रहेगी.
आपको बता दें कि विभोर आनंद ने चुनाव आयोग से अरोप लगाते हुए शिकायत की थी की आम आदमी पार्टी के 27 विधायक रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष के पद होने के नाते लाभ के पद पल हैं. उन्होंने इस मामले में इन 27 विधायको की विधायकी को रद्द करने की मांग की थी. रोगी कल्याण समिति एक एनजीओ की तरह काम करती है जो कि अस्पतालों के प्रबंधन से जुड़ी है. इसमें इलाके के सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी शामिल होते हैं.
यह भी पढ़े: सबरीमाला मामला : पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 13 नवंबर को
केजरीवाल को भी मिली राहत
27 विधायकों के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी बड़ी राहत मिली हैं. 19 फरवरी को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट के मामले में अरविंद केजरीवाल समेत उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट से बड़ी राहत मिली हैं. इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल और सिसोदिया समेत 13 आरोपियों को बेल दे दी है. इस मामले में कोर्ट की तरफ से सभी आरोपियों को 50 हजार के निजी मुचलके पर बेल दी गई हैं.