थोड़ी-थोड़ी पिया करो: दिल्ली में शराब के बढ़े दाम, MRP से 70 फीसदी महंगी मिलेगी बोतल

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। शराब खरीदने के लिए लोगों में मची भगदड़ पर नाराजगी जाहिर करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है। केजरीवाल सरकार ने राजधानी दिल्ली में शराब महंगी कर दी है। दिल्ली सरकार ने शराब खरीद पर ‘स्पेशल कोरोना फीस’ नाम से नया टैक्स लगाया है। जिसके बाद अब दिल्ली में शराब MRP पर 70 फीसदी महंगी मिलेगी। ये फैसला मंगलवार यानि 5 मई से लागू हो रहा है। वहीं, अब से दिल्ली में सुबह 9 बजे से शाम 6:30 बजे तक ठेके खुलेंगे।

 

दरअसल, कोरोना संकट काल में 4 मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हुआ और इस बीच सोमवार को 40 दिन बाद शराब की दुकानें भी खुलीं। इस दौरान शराब खरीदने की होड़ में लोग कोरोना का खतरा तक भूल गए। न मुंह पर मास्क, न ही सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल। दिमाग में बस शराब की बोलतें खरीदने का नशा चढ़ा था। शराब की खरीददारी के लिए लोगों के इस रवैये से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जाहिर की थी।

हरियाणा सरकार ने भी शराब पर लगाया कोविड-19 सेस

दिल्ली में शराब की दुकानों पर लोगों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए ई शराब की दुकानों को बंद भी करवाना पड़ गया। लोगों की इस हरकत के बाद केजरीवाल सरकार ने शराब पर स्पेशल कोरोना फीस लगाने का फैसला लेते हुए उन्हें तगड़ा झटका देना का काम किया है। इससे पहले शराब पर कोविड-19 सेस लगाकर हरियाणा सरकार ने भी लोगों को तगड़ा झटका दिया था।

केजरीवाल ने इलाके सील करने की दी थी चेतावनी

गौरतलब है कि दिल्ली में शराब की दुकानों के बाहर मची लोगों की भगदड़ पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि ये दुर्भाग्यपूर्ण था कि कुछ दुकानों पर अव्यवस्था देखी गई। अगर हमें किसी क्षेत्र से सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना और दूसरे मानदंडों के उल्लंघन के बारे में कुछ भी जानकारी मिलती है, तो उस क्षेत्र को सील करना होगा और वहां दी गई रियायतों को भी वापस लेना पड़ेगा।’

Read This Also:

शराब खरीदने के लिए लोगों में भगदड़, नाराज केजरीवाल बोले- सील कर देंगे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles