Wednesday, April 2, 2025

Delhi: सफाई कर्मियों के 16 करोड़ रुपए बकाए पर दिल्ली एलजी ने जताई आपत्ति, जल बोर्ड के विरुद्ध शिकायत के दिए निर्देश

दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने चीफ सेक्रेट्री को निर्देश दिया है कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की सीवर लाइन सफाई करने वाले 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों का बकाया 16 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करने संबंधी शिकायत की जांच करें। एलजी ने कहा है कि दीपावली के पर्व से पूर्व बकाये का भुगतान करवाने की दिशा में योजना बनाए ताकि त्योहार के दौरान श्रमिकों को आर्थिक समस्या न झेलनी पड़े।

दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डीआईसीसीआई) की ओर से इस केस की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इस केस पर फिलहाल दिल्ली की आप सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के सीवर लाइन की सफाई के बाद भी दिल्ली सरकार की ओर से भुगतान में अति विलंब पर उपराज्यपाल ने आपत्ति जताई  है।

दिल्ली जल बोर्ड ने 20 फरवरी, 2019 को DICCI के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके अंतर्गत सीवर सफाई के लिए मैला ढोने की प्रथा को समाप्त कर टेक्नोलॉजी आधारित समाधान लागू करना था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles