नई दिल्ली- दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के 54 से 60 सीटें जीतने के आसार हैं जबकि बीजेपी के पाले में इस बार 10-14 सीटें जा सकती है।वहीं दिल्ली की गद्दी पर पंद्रह साल राज करने वाली कांग्रेस को केवल दो सीटें मिलने का अनुमान है। टाइम्स नाऊ के अनुसार सत्तर सीटों वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार बना सकती है।
अगर इसी सर्वे को लोकसभा चुनाव के लिहाज से देखें तो बीजेपी दिल्ली की सभी सीटों पर कब्जा जमाएगी। टाइम्स नाउ-इप्सोस द्वारा कराए गए पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को 52 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है जबकि बीजेपी को 34 फीसदी सीट मिल सकती है।अगर सर्वे के अनुमान सीटों में तब्दील होते हैं तो आप 60 सीटें तक जीत सकती है. हालांकि 2015 के विधानसभा चुनाव की तुलना में आप के वोट शेयर में 2.5 फीसदी की ये गिरावट है. वहीं बीजेपी को भी 1.7 प्रतिशत वोटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद केे पसंदीदा उम्मीदवार
यदि अभी लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी को 46 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं जबकि आप को 38 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं. प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी दिल्लीवासियों के पसंदीदा उम्मीदवार हैं. सर्वे के अनुसार 75 प्रतिशत वोट के साथ मोदी प्रधानमंत्री पद की पहली पसंद हैं जबकि दूसरे नंबर पर राहुल गांधी केवल आठ प्रतिशत लोगों की पसंद हैं.
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर 71 प्रतिशत लोगों का मानना था कि केंद्र सरकार ने सही कदम उठाया है. वहीं 52 फीसदी जनता शाहीन बाग धरना के खिलाफ है जबकि 25 प्रतिशत लोग प्रदर्शनकारियों के समर्थन में दिखे. शेष 24 प्रतिशत लोगों ने इस पर अपनी कोई राय जाहिर नहीं की. टाइम्स नाउ-इप्सोस के इस सर्वे में 7,321 लोगों से रायशुमारी की गई. सर्वे में शामिल लोगों को अलग-अलग वर्गों और दिल्ली के विभिन्न इलाके से चुना गया. यह सर्वे बीते 27 जनवरी से एक फरवरी कराया गया था.
बता दें कि दिल्ली की 70 सीटों पर आठ फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसके तीन दिन बाद 11 फरवरी को नतीजों की घोषणा होगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 13,700 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं.