दिल्ली विधानसभा चुनाव में हनुमान जी लगाएंगे बेड़ा पार

DELHI ELELCTION

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष कालकाजी में हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे।

बतादें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हनुमान चालीसा भी विवाद का मुद्दा बना। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से एक टेलीविजन चैनल पर हनुमान चालीस पढ़ने पर बीजेपी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने दिल्ली सीएम पर निशाना साधा था।

कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा। ये हमारी एकता की ताकत है। उन्होंने ट्वीट करते हुए आगे कहा- “ऐसे ही एक रहना हैं। इकट्ठा रहना हैं। एक होकर वोट करना हैं। हम सबकी एकता से “20% वाली वोट बैंक” की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी।”

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में खुद को कट्टर हनुमान भक्त बताया। इसके अलावा उन्होंने हनुमान चालीसा भी सुनाई।एक निजी चैनल के कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान अरविंद केजरीवाल से जब पूछा गया कि आपने खुद को हनुमान भक्त बोला है तो क्या हनुमान चालीसा आती है? इस पर केजरीवाल ने कहा, ‘हां, बिल्कुल आती है। मैं गाने की कोशिश करूंगा। इससे शांति बहुत मिलती है।’ दिल्ली के सीएम ने इसके बाद हनुमान चालीसा सुनाई।

Previous articleऑकलैंड में करो या मरो का मैच खेलेगी टीम इंडिया
Next articleDELHI ELECTION- अरविंद केजरीवाल ने परिवार सहित किया मतदान