आज दिल्ली विधानसभा चुनाव का दिन है। 8 बजे से पोलिंग बूथ पर मतदान का सिलसिला जारी है। मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें लगी है। दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चुनाव में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी(AAP) और बीजेपी(BJP) आमने सामने है।इस चुनाव में 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।आखिर सत्ता पर कौैन सी पार्टी काबिज होगी इसका निर्णय 11 फरवरी को होगा।
देखें तस्वीरें- अरविंद केजरीवाल ने किया मतदान
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ सिविल लाइन्स के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस बार भी सीएम केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से मैदान में हैं. उनके खिलाफ बीजेपी के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सब्बरवाल चुनाव लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव में हनुमान जी लगाएंगे बेड़ा पार
अरविंद केजरीवाल ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं सभी से विशेषकर महिलाओं से आज वोट डालने की अपील करता हूं। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग किए गए काम के आधार पर वोट देंगे।मुझे उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापस आएगी।
ये भी पढ़ें-मतदान से 24 घंटे पहले मनीष सिसोदिया का OSD गिरप्तार
अरविंद केजरीवाल ने 2015 में 15 साल से दिल्ली की सीट पर काबिज शीला दीक्षित को हराकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई थी। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को 57213 वोट मिले थे तो वहीं इसी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रही नूपूर शर्मा ने 25630 वोट हासिल किए थे..वहीं कांग्रेस इस सीट पर 4781 वोट पर ही सिमट गई थी।
पिछले चुनाव के आंकड़ो को देखा जाए तो नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के किले को ध्वस्त करना बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा।