Delhi Excise Policy Case: CBI का बड़ा एक्शन, तेलंगाना के CM KCR की बेटी के पूर्व सहयोगी को किया अरेस्ट

Delhi Excise Policy Case: CBI का बड़ा एक्शन, तेलंगाना के CM KCR की बेटी के पूर्व सहयोगी को किया अरेस्ट
 केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में बड़ा एक्शन लिया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुच्ची बाबू गोरंटला को बुधवार को अरेस्ट कर लिया। माना जाता है कि आरोपी तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी MLC कविता का पूर्व सहयोगी है, जिसका नाम पहले ही केस  में आ चुका था।
सूत्रों के मुताबिक, चार्टर्ड अकाउंटेंट को आज अदालत में पेश किया जाएगा। रिपोर्टों के मुताबिक, गोरंटला कथित रूप से दिल्ली एक्साइज पुलिस के निर्माण (formulation) और कार्यान्वयन (implementation) में सम्मलित थे।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आरोप लगाया है कि अब निरस्त की जा चुकी दिल्ली एक्साइज पॉलिसी (Delhi Excise Policy Case) में उसकी (चार्टर्ड अकाउंटेंट बुच्ची बाबू गोरंटला) भूमिका से हैदराबाद स्थित थोक और खुदरा लाइसेंसधारियों को अवैध फायदा हुआ। गौरतलब है कि  मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता से CBI ने इस केस के संबंध में 12 दिसंबर को हैदराबाद में पूछताछ की थी।
Previous articleहोम लोन की EMI बढ़ने के आसार, RBI करेगी ब्याज दरों की घोषणा
Next articleMahua Moitra Statement: बीजेपी MP हेमा मालिनी ने महुआ मोइत्रा को दी नसीहत, बोलीं – जुबान पर रखें काबू