Monday, March 31, 2025

दिल्ली सरकार का डेंगू के खिलाफ महाअभियान ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ में इस सप्ताह….

नई दिल्ली:  केजरीवाल सरकार की ओर से चलाए जा रहे डेंगू के खिलाफ  महाअभियान ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, प्रत्येक इतवार डेंगू पर वार’ में इस हफ्ते राजधानी दिल्ली के  हर  दुकानदार भाग  लेंगे। दिल्ली के हर दुकानदार  रविवार को सुबह 10 बजे अपनी दुकान या ऑफिस के अगल बगल जमे  साफ पानी की जांच करेंगे और उसको बदल कर या उसमें पेट्रोल या तेल डाल कर डेंगू के विरुद्ध वॉर करेंगे । साथ ही, प्रत्येक दुकानदार अपने परिचितों को फ़ोन कर अभियान में भाग लेने  के लिए कहेंगे।
सीएम  केजरीवाल ने प्रत्येक  दुकानदारों से दिल्ली सरकार की ओर से चलाए जा रहे इस महा अभियान का पालन करने की आग्रह  करते हुए कहा कि दिल्ली में डेंगू से निजात पाने  के लिए दिल्ली के प्रत्येक  दुकानदार को अपनी दुकान या ऑफिस के पास  में देखना है कि कहीं जलभराव तो नहीं है और अगर है तो उसे उड़ेल दें, बदल दें या उसमें थोड़ा तेल डाल दें।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली  सरकार की ओर से डेंगू के विरुद्ध  ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, प्रत्येक रविवार डेंगू पर वार’ महाअभियान चलाया जा रहा है। केजरीवाल  सरकार ने इस हफ्ते के अभियान में दिल्ली के प्रत्येक दुकानदार को शामिल करने का लक्ष्य रखा है। दिल्ली सरकार ने इस बार थीम की टैग लाइन ‘दिल्ली का हर  दुकानदार, करेगा डेंगू पर वार’ दी है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में प्रत्येक  दुकानदार से बढ़-चढ़ कर इस अभियान का भाग लेने का आग्रह किया है।
बीते सालों के जैसे, इस बार भी CM  केजरीवाल के अगुवाई में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में डेंगू को समाप्त करने के लिए ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार’ महाअभियान प्रारम्भ किया  है। केजरीवाल  सरकार के प्रत्येक मंत्री, विधायक और अधिकारी भी हर रविवार को अभियान में  भाग लेकर अपने-अपने घरों में जमा साफ पानी की सफाई करते हैं। साथ ही, केजरीवाल सरकार, भिन्न भिन्न माध्यमों के द्वारा दिल्ली में रह रहे सभी नागरिकों से अभियान के साथ जुड़कर हर हफ्ते  अपने घर के कूलर, गमलों आदि का साफ पानी बदलने और आसपास जमा पानी की सफाई करने के लिए प्रेरित कर रही है। साथ ही अपील की जा रही है कि हम सभी को मिलकर हर हाल में मच्छरों को पनपने से रोकना है। 10 हफ्तों तक हम सब को ऐसा करना है और डेंगू से निजात पाना  है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles