Wednesday, April 2, 2025

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के वादे पर सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए अच्छी खबर

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का चुनावी वादा करने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए अच्छी खबर है। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, बुधवार को कोर्ट ने खारिज कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, तेज बहादुर यादव का पर्चा क्यों रद किया

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा

अनिल दत्त शर्मा की ओर से दायर याचिका में अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए गए थे कि वे चुनावी सभाओं में दिल्ली को पूर्ण राज्य से जुड़ा दर्जा दिलाने का वादा कर रहे हैं। साथ ही इसका प्रचार भी कर रहे हैं। याचिकाकर्ता का कहना था कि इस तरह का चुनावी वादा बे‍बुनियाद है। लेकिन बुधवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।

जीत का नाम सुनते ही जानिए क्या बोले निरहुआ

सीएम केजरीवाल का प्रियंका गांधी पर हमला

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर कहा कि प्रियंका गांधी अपना समय बर्बाद कर रही हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘वे राजस्थान और मध्‍य प्रदेश में चुनाव प्रचार क्यों नहीं कर रही हैं। वे दिल्ली में आम आदमी पार्टी और यूपी में सपा-बसपा के खिलाफ लड़ रही हैं। दोनों भाई-बहन सीधे बीजेपी से क्यों नहीं टकरा रहे हैं।’ अरविंद का यह बयान ऐसे समय आया है, जब यूपी में कांग्रेस पर आरोप लग रहे हैं कि कई सीटों पर उन्होंने जानबूझकर कमजोर प्रत्याशी उतारे हैं।

अगली एयरस्ट्राइक के लिए इंडियन एयरफोर्स इस्तेमाल करेगी Spice-2000 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles