दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने एक बार फिर समन तलब किया है। शनिवार को मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें सीबीआई ने रविवार को अपने दफ्तर बुलाया है। यह दिल्ली के लिए एक्साइज पॉलिसी के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित घोटाले के संबंध में है।
डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा कि CBI ने मुझे कल फिर बुलाया है। उन्होंने मेरे विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो की पूरी शक्ति का प्रयोग किया है। अफसरों ने मेरे घर पर रेड डाली थी, मेरे बैंक लॉकर की छानबीन थी लेकिन मेरे विरुद्ध कुछ भी नहीं मिला। मैंने दिल्ली में बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की है। वे मुझे रोकना चाहते हैं। मैंने हमेशा जांच में मदद किया है और आगे भी करता रहूंगा।
सीबीआई ने कल फिर बुलाया है. मेरे ख़िलाफ़ इन्होंने CBI, ED की पूरी ताक़त लगा रखी है, घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला
मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं।
मैंने जाँच में हमेशा सहयोग किया है और करूँगा.— Manish Sisodia (@msisodia) February 18, 2023