Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली शराब घोटाले में डिप्टी सीएम सिसोदिया को CBI ने फिर भेजा समन

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने एक बार फिर समन तलब किया है। शनिवार को मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें सीबीआई ने रविवार को अपने दफ्तर बुलाया है। यह दिल्ली के लिए एक्साइज पॉलिसी के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित घोटाले के संबंध में है।
डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा कि CBI ने मुझे कल फिर बुलाया है। उन्होंने मेरे विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो की पूरी शक्ति का प्रयोग किया है। अफसरों ने मेरे घर पर रेड डाली  थी, मेरे बैंक लॉकर की छानबीन थी लेकिन मेरे विरुद्ध कुछ भी नहीं मिला। मैंने दिल्ली में बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की है। वे मुझे रोकना चाहते हैं। मैंने हमेशा जांच में मदद किया है और आगे भी करता रहूंगा।

CBI ने बीते वर्ष अगस्त में एक स्पेशल कोर्ट  में सिसोदिया और 14 अन्य के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं के तहत एक FIR दर्ज की थी, जिसमें 120 बी (आपराधिक साजिश) और 477 ए (रिकॉर्ड का जालसाजी) और IPC की धारा 7 शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles