Friday, April 4, 2025

Delhi Liquor Scam: तेलंगाना CM की बेटी के. कविता से आज ED करेगी पूछताछ

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले में ED ने BRS MLC और तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को समन तलब किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने बीआरएस एमएलसी को आज 9 मार्च को इस केस में सवाल – जवाब के लिए बुलाया है। ANI के अनुसार, अफसरों  ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को समन भेजा है। 

उन्हें वृहस्पतिवार, 9 मार्च को जांच के लिए बुलाया गया है। गौरतलब है कि इस केस में पूर्व दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लंबे सवाल जवाब के बाद अरेस्ट कर लिया गया है। अब वे दिल्ली स्थित  तिहाड़ जेल में बंद है।

यह प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण रामचंद्रन पिल्लई को अब रद्द की जा चुकी दिल्ली शराब नीति में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के संबंध में अरेस्ट किए जाने के एक दिन बाद आया है। पिल्लई इस केस में आरोपी हैं और कथित तौर पर तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के लिए एक कंपनी में फ्रंटमैन के रूप में कार्य करते थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles