खुशखबरी: दिल्ली में पहली बार सौर ऊर्जा से दौड़ी मेट्रो 

नई दिल्ली: दिल्ली में मेट्रो ट्रेन अब सौर ऊर्जा से भी चल सकेंगी. यह कारनामा गुरुवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कर दिखाया. उसने पहली बार सौर ऊर्जा से मेट्रो चलाकर इतिहास रच दिया है.
बता दें, मध्य प्रदेश के रीवा सौर ऊर्जा प्लांट से बिजली लेकर कश्मीरी गेट से फरीदाबाद को जाने वाली वायलेट लाइन पर मेट्रो ट्रेन का परिचालन किया गया. यह ट्रेन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से केंद्रीय सचिवालय के बीच संचालित की गई है.
डीएमआरसी के मुताबिक, साल 2017 में रीवा प्लांट से हर साल औसतन 345 मिलियन यूनिट (एमयू) बिजली खरीदने का समझौता किया गया था. यानी कि डीएमआरसी को पहले साल में 2.97 रुपये प्रति यूनिट और इसके बाद 3.30 रुपये प्रति यूनिट की दर से 25 साल तक बिजली मिलती रहेगी. गुरुवार को डीएमआरसी को 27 मेगावाट बिजली मिली है. आगे चलकर डीएमआरसी को 99 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles