आम आदमी पार्टी की सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली में अब उन्हीं लोगों को बिजली सब्सिडी मिलेगी, जो इसके लिए अप्लाई करेगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग मुक्त बिजली नहीं लेना चाहते हैं। अब दिल्ली में उन्हीं लोगों को बिजली सब्सिडी मिलेगी, जो इसके लिए इच्छुक होगा । आज से आवेदन करना प्रारंभ कर सकते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने ईमानदार सरकार चुनी है। पहले लाइट बहुत कटती थी, हमने काफी इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया। अब 24 घंटे लाइट रहती है, दिल्ली में लाइट फ्री हो गई। हमने भ्रष्टाचार को समाप्त कर दिया। सरकारी फंड बचाया और दिल्ली के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराईं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में कुल 58 लाख घरेलू उपभोगता हैं, जिसमें 47 लाख कंज्यूमर सब्सिडी का लाभ उठाते है। 30 लाख लोगों के बिजली के बिल शून्य आते हैं। 16 से 17 लाख लोगों के हाफ बिल आते हैं। 200 से 400 यूनिट तक हाफ रेट है। कुछ लोगों की मांग थी कि हम लाइट का बिल दे सकते हैं, तो सब्सिडी क्यों दी जा रही है।
हमने भ्रष्टाचार ख़त्म कर लोगों को 24/7 Free बिजली की सुविधा दी
Delhi में 58 लाख Domestic Consumers हैं।47 लाख परिवारों को Subsidy मिलती है
30 लाख परिवारों का बिल Zero
17 लाख परिवारों का बिल Half आता हैये ईमानदार सरकार ही कर सकती है
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/9S5kVZKQW9
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) September 14, 2022
जिसके बाद सरकार ने निर्णय लिया कि उन्हें ही इस स्कीम का लाभ मिलेगा, जो लेना चाहते हैं । एक अक्टूबर से जो मांगेगे, उन्हें ही मुक्त बिजली मिलेगी। बिजली सब्सिडी के लिए लोग अप्लाई कर सकते हैं। तब एक अक्टूबर के बाद भी सब्सिडी मिलती रहेगी।
कुछ लोग Free बिजली नहीं लेना चाहते।
Delhi में उन्हीं को Power Subsidy मिलेगी जो आवेदन करेंगे। आप आज से Apply कर सकते हैं-
▪️बिजली बिल के साथ आए Form को भर कर
या
▪️7011311111 पर Missed Call दें और SMS Link से WhatsApp पर Form पाएँ
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/7q8r2b5d0A
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) September 14, 2022