पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने TMC पर बोला हमला – बंगाल में कानून व्यवस्था समाप्त, भ्रष्टाचार चरम पर, जनता करेगी हिसाब

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने TMC पर साधा निशाना – बंगाल में कानून व्यवस्था समाप्त, भ्रष्टाचार चरम पर, जनता करेगी हिसाब

पश्चिम बंगाल में नबन्ना चलो अभियान के दौरान हुई हिंसा को लेकर आज भाजपा ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है।भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बंगाल में कल अत्याचार और राजनीतिक आंतरिक हनन की प्रकाष्ठा हो गई।

बंगाल बौद्धिक परंपरा, सांस्कृतिक परंपरा एक बहुत बड़ा राज्य  रहा है परंतु ममता जी के नेतृत्व में कानून विहीन दिवालिया राज्य बन गया है।  ममता बनर्जी बंगाल की सीमा के बाहर लोकतंत्र को बचाने की बात करती हैं और अपने राज्य के भीतर लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन में सारी मर्यादा पार कर दी है।

कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार यानी आज पश्चिम बंगाल के होम सेक्रेट्री से इस आरोप पर रिपोर्ट मांगी कि बीजेपी सपोर्टर को उनके नबन्ना अभियान में भाग लेने से बलपूर्वक रोका गया। चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस आर. भारद्वाज की बेंच ने प्रदेश सरकार को कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया।

बेंच ने प्रदेश के अफसरों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई गैर जरूरी  गिरफ्तारी न हो और अभियान के सिलसिले में किसी शख्स को बेवजह कस्टडी  में न लिया जाए। कोर्ट ने प्रदेश के होम सेक्रेट्री को बीजेपी द्वारा लगाए गए उन आरोपों पर 19 सितंबर तक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया कि उसके सपोर्टर को मार्च में शामिल होने से बलपूर्वक रोका गया था। बेंच ने कहा कि शांति और अमन बनाए रखने की आवश्कता  है।

Previous articleUP News: SP के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी, दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट
Next articleDelhi News: CM केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, अब बिना अप्लाई किए दिल्लीवासियों को नहीं मिलेगी बिजली सब्सिडी