Delhi Excise Policy Case: दिल्ली की एक कोर्ट ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के कथित करीबी सहयोगी और एक्साइज पॉलिसी केस के आरोपी बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनाने की सीबीआई के आवेदन को बुधवार यानी 16 नवंबर को स्वीकार कर लिया. न्यायालय के एक सूत्र ने यह जानकारी दी.
चीफ जस्टिस एम के नागपाल ने केस में अरोड़ा को छूट देने की इजाजत देते हुए आदेश जारी किया. अरोड़ा ने सुनवाई के दौरान कोर्ट से कहा था कि वह ‘स्वेच्छा से सच का खुलासा’ करने को राजी है. उसने केस में सरकारी गवाह बनाने की इच्छा जताई.
कोर्ट ने पहले अरोड़ा की अग्रिम जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया था. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उनके आवेदन का विरोध नहीं किया था.
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अग्रिम बेल आवेदन पर अपने जवाब में कहा था कि अरोड़ा इन्वेस्टिगेशन में शामिल हुए हैं और उन्होंने कुछ तथ्यों से भी पर्दा उठाया है जो जांच के लिए महत्वपूर्ण हैं और इस तरह ‘CBI को इस कोर्ट द्वारा याची को अग्रिम बेल दिये जाने में कोई समस्या नहीं है.’’