Maharashtra News: कांग्रेस नेता संजय निरुपम को पुलिस ने किया अरेस्ट, इस केस में हुई कार्यवाही

Maharashtra News: कांग्रेस नेता संजय निरुपम को पुलिस ने किया अरेस्ट, इस केस में हुई कार्यवाही

sanjay nirupam: कांग्रेस नेता संजय निरुपम को पुलिस ने अरेस्ट किया है. उत्तर पश्चिम  मुंबई निर्वाचन क्षेत्र के एमपी गजानन कीर्तिकर के त्यागपत्र की मांग को लेकर मोटर साइकिल रैली निकालने के आरोप में संजय निरुपम को अरेस्ट किया गया हैं. गौरतलब है कि सांसद गजानन कीर्तिकर हाल ही में बालासाहेब की शिवसेना यानी शिंदे खेमे को ज्वाइन किए हैं.

उत्तर पश्चिम जनपद कांग्रेस समिति द्वारा पूर्व एमपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय निरुपम के मार्गदर्शन में बुधवार यानी आज, दोपहर 2 बजे एक मोटर साइकिल रैली का आयोजन था. ये रैली कीर्तिकर के त्यागपत्र की मांग के लिए थी. परंतु इससे पूर्व ही पुलिस संजय निरुपम को हिरासत में लेकर वर्सोवा थाने ले गई और बाइक रैली निकालने के आरोप में अरेस्ट कर लिया.

कांग्रेस नेता कुछ दिन पूर्व एकनाथ शिंदे गुट में ज्वाइन किए हैं एमपी  गजानन कीर्तिकर की निंदा करते हुए कहा कि कीर्तिकर एक नेता के रूप में फिट नही हैं और उन्हें अपने पद से रिजाइन दे देना चाहिए. निरुपम ने कहा कि अगर कीर्तिकर ने दल छोड़ा है तो उन्हें मुंबई के उत्तर लोकसभा सीट से एमपी पद को भी त्याग देना चाहिए.

Previous articleमलाइका अरोड़ा के डांस ने फैंस की बढ़ाई हार्ट- बीट, 4 वर्ष बाद अभिनेत्री ने लिया बड़ा स्टेप
Next articleDelhi News: एक्साइज पॉलिसी केस में डिप्टी सीएम सिसोदिया को लग सकता है झटका, अदालत का बड़ा फैसला