गृहमंत्री अमित शाह के वीडियो को काट-छांटकर वायरल करने के मामले में मोदी सरकार सख्त, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह का वीडियो तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर चलाने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बारे में दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि फेसबुक और ट्विटर के कुछ यूजर्स ने अमित शाह का वीडियो तोड़-मरोड़कर और हिस्सा काटकर शेयर किया। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इस मामले में समुदायों के बीच विद्वेष बढ़ाने और कानून और व्यवस्था को चुनौती मिलने की धाराओं के अलावा आईटीएक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

दरअसल, पिछले दिनों अमित शाह ने एक जनसभा में कहा था कि तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने पर धार्मिक आधार पर राज्यों में दिए जा रहे आरक्षण को खत्म किया जाएगा। इसी बयान का वीडियो ऐसे काट-छांटकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया कि बीजेपी की सरकार बनने पर आरक्षण ही खत्म कर दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर अमित शाह का ये तोड़ा-मरोड़ा वीडियो काफी वायरल भी हुआ था। इसी के बाद सबसे पहले बीजेपी की तरफ से दिल्ली पुलिस से शिकायत की गई थी। फिर गृह मंत्रालय ने वीडियो की शिकायत की और फिर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया। माना जा रहा है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस सख्त एक्शन लेने जा रही है।

वहीं, जानकारी के मुताबिक बीजेपी भी अमित शाह के तोड़े-मरोड़े और काट-छांटकर वायरल किए गए वीडियो पर चुप बैठने नहीं जा रही है। बीजेपी इस मामले में देशभर के कई राज्यों में केस दर्ज कराएगी। खास बात ये है कि कांग्रेस से जुड़े कुछ हैंडल्स ने भी अमित शाह के वीडियो को सोशल मीडिया के जरिए फैलाया। इसी मसले पर राहुल गांधी तक ने आरक्षण खत्म करने की कोशिश का आरोप बीजेपी पर लगाया। अमित शाह ने रविवार को खुद कहा था कि आरक्षण खत्म नहीं किया जाने वाला। यहां तक कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी कहना पड़ा था कि संघ हमेशा आरक्षण का समर्थन करता रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles