दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए चलेंगी खास बसें, तीन हजार नई बसें खरीदने की योजना

इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक व्हिकल पॉलिसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गई है। ऐसे में दिल्ली सरकार तीन हजार बसें खरीद रही है। इनमें से एक हजार इलेक्ट्रिक बसें होंगी।

उन्होंने कहा कि देशभर में इतनी बड़ी संख्या में किसी औऱ राज्य में इलेक्ट्रिक बसों के खरीदने की पहल नहीं की है लेकिन दिल्ली ने यह कदम उठाया है। हालांकि यह चुनौतीपूर्ण काम होगा। उन्होंने कहा कि इसे लागू करने में प्रशासनिक, कानूनी और अन्य प्रकार की समस्याएं आएंगी लेकिन इसका समाधान भी निकाला जाएगा।

ये भी पढ़े – राहुल गांधी की लकी जैकेट, जिसको पहनकर बना दिए 3 राज्यों में सीएम

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की यह पहल केवल देश ही नहीं बल्की पूरी दुनिया के लिए मिशाल होगी। दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण कम करने को लेकर पहले भी कई प्रयास किए जा चुके हैं। इनमें से एक गाड़ियों का ऑड-ईवन फार्मूला भी था। इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने बड़े पैमाने पर पेड़ लगाओ अभियान भी चलाया था। उनका कहना था कि अगर इन एक हजार बसों का अनुभव अच्छा रहा तो भविष्य में दिल्ली की सारी बसों को इलेक्ट्रिक में बदलने का काम किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles