गूगल में भिखारी सर्च करने पर आता है पाकिस्तान, दिख जाती है इमरान खान की फोटो

गूगल पर अगर आप भिखारी लिखते है तो आपको पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर  दिखाई देगी. पाकिस्तान सरकार ने इस मामले पर कहा कि यह उनके खिलाफ साजिश है. और प्रधानमंत्री की छवी को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने इस बात की शिकायत गूगल से भी की है. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि इससे ने केवल प्रधानमंत्री बल्कि पूरे देश की छवी खराब हो रही है.

ये भी पढ़े – 2018 में गूगल पर सबसे ज्यादा ढूंढी गई प्रिया प्रकाश वारियर, सनी लियोनी out

शुक्रवार को जैसे ही लोगों ने उर्दू में भिखारी लिखकर उसे गूगल इमेज में सर्च किया. तो वहां हाथ में कटोरा लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर सामने आई. जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने गूगल के इसकी शिकायत की है.

ये भी पढ़े – सुंदर पिचाई ने बताया आखिर गूगल पर Idiot सर्च करने पर क्यों आती हैं डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि गूगल इमेज में इस तरह के किसी की तस्वीर सामने आई है. अगर आप गूगल पर इडियट सर्च करेंगे तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर आएगी. इसी मामले में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को अमेरिकी सांसदों के सवालो का सामना करना पड़ा था. तब उन्होंने कहा था कि यह गूगल एल्गोरिदम की वजह से होता है.

 

Previous articleदिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए चलेंगी खास बसें, तीन हजार नई बसें खरीदने की योजना
Next articleयोगी आदित्यनाथ की नीति पर चला बिजली विभाग, 3100 करोड़ रुपए का हुआ फायदा