जानलेवा हो रही दिल्ली की हवा, गंभीर श्रेणी तक पहुंचा Air Quality Index !

नई दिल्ली। दिल्ली NCR के निवासियों के लिए शहर की आबोहवा स्वास्थ्य के लिहाज से काफी खतरनाक हो गई है। दरअसल दिवाली से पूर्व ही भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रो की हवा बहुत प्रदूषित हो गई है। जिसका परिणाम भी अब सामने आ गया है। दरअसल पूरे  दिल्‍ली NCR  में हवा की गुणवत्ता बेहद ही खराब स्तर पर देखी जा रही है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के मुताबिक हवा मानक संस्था सफर इंडिया का अनुमान कहता है कि दीपावली की रात तक Air Quality Index गंभीर श्रेणी तक पहुंच सकता है।
जिसे देखते हुए लोगों को जरूरत होने पर ही बाहर निकलने और अस्थमेटिक लोगों को अपनी रिलीफ मेडिसिन को हमेशा अपने साथ रखने की सलाह दी गई है। वहीं विशेषज्ञों की मानें तो मनाही के बावजूद पराली जाए जाने और लोगों द्वारा की जा रही आतिशबाजी के चलते ऐसे हालात बन रहे हैं। वायु गुणवत्ता, मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली की ओर से जारी किए गए रियल टाइम डाटा के मुताबिक दिल्‍ली में इस वक्‍त PM10 की स्थिति 252, तो PM2.5 का लेवल 131 बन गया है।

इसी तरह यह माना जा रहा है कि यह ‘बेहद खराब’ स्थिति है। एजेंसी के पूर्वानुमान में कल दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता और ज्‍यादा खराब होने का अनुमान जताया जा रहा है। बता दें कि गुरुवार को दिल्‍ली के ज्‍यादातर इलाकों में हवा की गुणवत्‍ता ‘खराब’ और ‘बेहद खराब’ रहने के आसार लगाए जा रहे हैं। वहीं पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्‍तर मौजूदा स्थिति से भी बेहद पार चले जाने का अनुमान है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles