पीएम मोदी के वो बड़े फैसले जिनको रातों-रात लेकर देश को चौंका दिया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल पूरा होने में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं, साल 2014 में भारी मतों से जीत हासिल कर बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी का सत्ता पर काबिज होना अपने आप ही एक ऐतिहासिक घटना थी. इसके बाद अपने कार्यकाल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए जिनकी भनक भी किसी को न लग पाई. विपक्ष तो क्या सत्तापक्ष के नेताओं को भी रातों-रात लिए फैसले चौंका देते थे. हाल ही में पीएम मोदी का सामान्य वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण एक ऐसा ही फैसला था जो चौंका देने वाला था. आइए जानते हैं, पीएम मोदी के ऐसे ही चार बड़े कदमों के बारे में.

राफेल सौदा

हालांकि इस सौदा को लेकर विपक्ष, सत्तापक्ष पर सवाल उठा रहा है लेकिन ये एक डील है जो यूपीए सरकार के समय से लटकी हुई थी लेकिन पीएम मोदी ने एक यात्रा के दौरान ही इसे पक्का कर दिया. गौरतलब है कि वायु सेना की जरुरत को पूरा करने के लिए यूपीए सरकार में विमान का सौदा हुआ था और साल 2012 में फ्रांस की मैन्युफैक्चरर कंपनी दसॉ एविएशन के साथ कॉन्ट्रेक्ट पर बातचीत हुई लेकिन टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को लेकर ये डील अधूरी ही रह गई. साल 2014 में जब मोदी सरकार आई तो इस डील पर आगे काम किया गया और साल 2015 में फ्रांस की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने डील पक्की होने की घोषणा कर दी.उनकी इस यात्रा के दौरान ही भारत और फ्रांस के बीच इस विमान की खरीद को लेकर समझौता किया गया. इस समझौते में भारत ने जल्द से जल्द 36 राफेल फ्लाइ-अवे यानी उड़ान के लिए तैयार विमान हासिल करने की बात कही.

ये भी पढ़ें: सपा-बसपा कल करेंगे साझा प्रेस कॉन्फेंस, गठबंधन का हो सकता है ऐलान

सर्जिकल स्ट्राइक

सर्जिकल स्ट्राइक एक ऐसा फैसला जिसे देश ही नहीं दुनिया को चौंका दिया था. साल 2016 के सिंतबर माह की 28-29 तारीख की रात में भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकवादी लांच पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक कर उन्हहें ध्वस्त कर दिया था. 29 सितंबर को दिन में तत्कालीन डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने आनन-फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जानकारी दी कि भारत ने एलओसी के पार बने आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की है जिसमें आतंकियों को भारी नुक्सान पहुंचा है.

नोटबंदी

वो दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ है जिस दिन नरेंद्र मोदी रात 8 बजे टीवी पर आए और अचानक घोषणा कर दी कि 8 नवंबर, 2016 की आधी रात से 500 और 100 के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे. पूरा देश सन्न रह गया. मीडिया या देश को लोगों को तो छोड़िए कैबिनेट को भी इस बात का एहसास नहीं था.

ये भी पढ़ें: LIVE पत्रकार रामचंद्र हत्याकांड मामला: राम रहीम पर फैसला आज, पंजाब-हरियाणा में अलर्ट

सामान्य वर्ग आरक्षण

हाल ही में लिया गया सामान्य वर्ग आरक्षण का कदम चौंकाने वाला था. 7 जनवरी, 2019 को फैसला लिया गया कि सवर्ण जाति में आर्थिक रुप से पिछड़े लोगों को सरकारी नौकरी और शिक्षण संस्थानों में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. इसके लिए संविधान में 124वां संशोधन किया गया और मंगलवार को लोकसभा के अलावा बुधवार को राज्यसभा में ये विधेयक पारित हो गया. अब इस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर का इंतजार है. इस कदम से भी पीएम मोदी ने देश का चौंका दिया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles