रायबरेली. यूपी में डेंगू और वायरल का असर बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में अभी भी डेंगू व वायरल का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई जनपदों में लगातार बढ़ रहे डेंगू व वायरल के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं प्रशासन कागजों पर सब सही दिखा रहा परन्तु वर्तमान हालात इसके विपरीत है। प्रतिदिन डेंगू व वायरल के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं।
डेंगू और वायरल का प्रकोप रायबरेली में देखने को मिल रहा है। रायबरेली में डेंगू व वायरल के केस लगातार बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल के ओपीडी में भारी भीड़ लगी रहती है। कागजों पर सब बेहतर दिखाया जा रहा। जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं की भरमार है। रोजाना वायरल फीवर के सैकड़ों केस आ रहे हैं। जिला अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या से वार्डो के बेड फुल हुए हैं।
डेंगू और वायरल का प्रकोप बढ़ता देख प्रशासन कई गांवों में दवा का छिड़काव करवाया जा रहा है, लेकिन अभी तक कई डेंगू प्रभावित गांवों में दवा का छिड़काव नहीं हो पाया है।