उत्तर प्रदेश :उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज में वायरल बुखार व डेंगू का कहर निरंतर चल रहा है। उपचार के लिए अस्पतालों में भारी भीड़ उमड़ रही है। जिला अस्पताल में शुक्रवार को जांच में 10 लोग डेंगू सक्रिय निकला । जिला अस्पताल में 35 मरीजों की डेंगू जांच हुयी थी। इसमें 10 मरीज पॉजिटिव निकले। वहीं क्षेत्र के गांव मढ़हरपुर में बुखार और डेंगू की लपेटे में कई बच्चे आ चुके हैं। यहां पहले से ही कई डेंगू के मरीज थे । स्वास्थ्य समूह गांव में कैंप लगा चुकी है। इसके बाद भी मरीजों की तादाद में कमी नहीं हो रही है।
उपचार के लिए मरीज भटकने को मजबूर, डॉक्टरों के चेम्बर खाली पड़े है, ओपीडी समय टाइम 8 बजे का 10 बजे तक ओपीडी में डॉक्टर नदारद, वायरल के कहर के चलते जिला अस्पताल डॉक्टरों की लापरवाही का आलम बदस्तूर जारी, अब तक लगभग 50 लोग रोग की लपेटे में आ चुके हैं। बुखार से पांच से अधिक मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में अब तक एक भी मौत बुखार से नहीं हुई है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में 35 मरीजों की डेंगू जांच की गई।
इसमें 10 डेंगू से ग्रस्त निकले शुक्रवार को जिला अस्पताल में 35 मरीजों की डेंगू जांच की गई। इसमें 10 डेंगू से ग्रस्त निकले। इनमें इलाके के गांवट बिल्हौर, अर्जुनपुर्वा, जसौली में दो लोग, मियांगंज, सरायमीरा, शेखाना, हौदापुवा नाहरघाटी, जलालपुर सरवन, वलेव में मरीज डेंगू की चपेट में आए हैं। डेंगू पर रोक पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। यह काबू नहीं हो रहा है। एक के बाद एक गांव लपेटे में आ रहे हैं।
अभी तक, काजीपुरा टीला, मकरंदनगर सारोंतोप, दाईपुर समेत कई गांवों में डेंगू के मरीज मिले हैं। इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर इलाज किया । इसके बाद भी यहां डेंगू का प्रकोप जारी है। सरकारी व्यवस्था से ऊब चुके मरीज अब निजी अस्पतालों में जाने को मजबूर है | जिला अस्पताल में 12 से ज्यादा डेंगू मरीज इलाज ले रहे हैं। उपचार के बाद स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है। डेंगू के साथ ही वायरल बुखार का कहर भी सर पर है। जिले के ज्यादातर गांवों में बुखार का कहर है। बीमार लोग निजी चिकित्सा पर निर्भर होने को मजबूर हैं।