उत्तराखंड के इस मंदिर में दिखाई देता है चारों युगों का चित्रण

भारत अनेकों मंदिरों और गुफाओं से बना हुआ है. हमारे भारत में कई ऐसे प्राचीन स्थान हैं जहां का इतिहास हमें बहुत सी बातों के बारे में बताता है. वैसे तो आपने कई मंदिरों के बारे में सुना होगा और देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी गुफा के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से पूरे विश्व को देखा जा सकता है. आइए जानते हैं इस गुफा के बारे में

चारों युगों का है चित्रण

यह गुफा उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट कस्बे में बना हुआ प्राचीन गुफा मंदिर पाताल भुवनेश्वर हैं. बता दें कि इस मंदिर में चारों युगों, सभी देवी-देवताओं और पूरे ब्रह्मांड का विहंगम दृश्य देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- क्या राहुल गांधी ने चुराया है मोदी सरकार के यूनिवर्सल बेसिक इनकम का प्लान?

स्कंद पुराण में पाताल भुवनेश्वर के बारे में विस्तार से बताया गया है और बहुत पवित्र स्थल माना जाता है. कहते हैं यहां पूजा करने से हमें जल्दी फल मिलता है. बता दें कि इस गुफा में कई ऐसी प्राचीन आकृतियां मिलती है जो हमें सतयुग और द्वापर युग से जोड़ती है. कहा जाता है कि इस मंदिर में भोलेनाथ निवास करते हैं. साथ ही पांडवों की तप्सया के बारे में विस्तार से बताया गया है.

इस गुफा में ब्रह्मा जी के हंस को चित्रित किया गया है. जनमेजय के नागयज्ञ के हवन कुंड को भी यहां दर्शाया गया है. इस गुफा में पृथ्वी के प्रलय के बारे में भी विस्तार से बताया गया है.

Previous articleपूजा के समय करें भगवान श्री राम जी के इन मंत्रों का जाप, श्रीराम की बरसेगी कृपा
Next articleउत्तर प्रदेश – ग्रेजुएट्स के लिए निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई