भारतीय पीएम मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर है ,अमेरिका के वाशिंगटन में प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया ,जिसे देख कर प्रत्येक भारतीय गौरवान्वित महसूस करेगा । … इस दौरान भारतीय राजदूत तरणजित सिंह सिंधु भी हवाईअड्डे पर मौजूद दिखे। ….
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पॉपुलैरिटी विश्व में कितनी अधिक है यह किसी से भी छुपा नहीं है। दुनिया किसी कोने में रहने वाले भारतीय लोगों में उनके प्रति अलग ही उत्साहऔर सम्मान देखने को मिलता है। आपको बता दें पीएम मोदी कल यानि गुरुवार को अपने तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर वॉशिंगटन पहुंचे है । इसी क्रम में वॉशिंगटन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ।
आपको बता दें पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर अमेरकी विदेश मंत्रालय के कई अधिकारी पहुंचे थे। इसके अलावा भारत के अमेरिका में राजदूत तरणजीत सिंह संधु भी हवाईअड्डे पर मौजूद रहे। अगर बात आम जनता की करें तो पीएम मोदी के आने की खुशी में हवाईअड्डे पर 100 से ज्यादा भारतीय समुदाय के लोग भी पहुंचे थे।
US: Prime Minister Narendra Modi arrives at the hotel in Washington DC
PM Modi is on a 3-day visit where he will be attending the first in-person Quad Leaders’ Summit, hold bilateral meetings, & address United Nations General Assembly pic.twitter.com/25OhBIyepw
— ANI (@ANI) September 22, 2021
प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे संबोधित, जो बाइडेन से भी करेंगे मुलाकात !
आपको बता दें पीएम मोदी अपने इस दौरे में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे साथ ही साथ क्वाड देशों के नेताओं संग बैठक करेंगे। इस दौरे की सबसे ख़ास बात यह है कि ‘पीएम मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।’
अब बात करते हैं पीएम मोदी के स्वागत की तो विदेश में रहने वाले भारतीयों में पीएम मोदी को लेकर खूब उत्साह देखने को मिला। पीएम के वॉशिंगटन पहुंते ही भारतीय समुदाय के लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिया। हैरानी भरी बात यह भी रही कि भारी बारिश के बावजूद भारतीय-अमेरिकी पीएम मोदी का इंतजार करते रहे और इतना ही नहीं अपने चिरपरिचित अंदाज में पीएम मोदी इन लोगों से मिलने के लिए अपनी गाड़ी तक से उतरे।