देव दीपावली पर बनारस में होगी सबसे महंगी सेल्फी
काशी में वैसे तो हमेशा ही देशी-विदेशी भक्तों और पर्यटकों का तांता लगा रहता है, लेकिन बात अगर कार्तिक पूर्णमा की हो तो इसका सबको बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिन को विश्व में ‘देव दीपावली’ के नाम से जाना जाता है. दीपों की रौशनी में काशी के घाट तारों की तरह टिमटिमाते हुए नजर आते हैं. ऐसे में यहा देश-विदेश से सेल्फी लेने के लिए सैलानी आते हैं.
लाइट फेस्टिवल के नाम से फेमस
देव दीपावली के दिन काशी के घाटों पर देशी ही नहीं विदेशी पर्यटक भी भारी संख्या में आते हैं. जहां देशी पर्यटक इसे देव दीपावली के नाम से जानते हैं तो वहीं विदेशियों के बीच ये लाइट फेस्टिवल के नाम से मशहूर है. दरअसल, ज्यादातर को ये पता नहीं कि देव दीपावली पर बनारस में सभी घाटों पर और कुंडों पर दीये जलाने की पुरानी परंपरा है, जिसे लोगों ने ऑर्गनाइज कर बड़ा रूप दे दिया है.
सभी घाटों पर दीये जलने एक ही समय पर शुरू हो गए, जिसे बनारस की गंगा आरती ने भव्यता दे दी. वहीं इसके बाद देव दीपावली देश के साथ-साथ विदेशों में भी पहुंच गई. दरअसल, पहले बनारस में देव दीपावली के समय विदेशी पर्यटकों की आमद होती थी, जिसक कारण विदेशों में इसे लाइट फेस्टिवल के नाम से जाना जाने लगा.
देनी पड़ती है सेल्फी के लिए बड़ी कीमत
गंगा किनारे देव दीपावली का ये कार्यक्रम चंद घंटों का जरूर होता है, लेकिन इसे देखने के लिए सैलानी दिल खोलकर खर्च कर रहे हैं. यहां के सभी होटल और लॉन्ज महीनों पहले ही बुक हो चुके हैं. देव दीपावली के मौके पर साधारण होटल में एक रात रुकने के लिए 1 हजार से 5 हजार रुपये और बड़े होटलों में 8 हजार से लाख रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं.
देव दीपावली पर्यटकों की पहली पसंद
वहीं दूसरी तरफ बलुई चुनार के लाल पत्थरों से बने सदियों पुराने घाटों पर दीयों की रोशनी और आकाशदीप की चमक इसे लंबे कैनवास का रूप देते हैं, जो किसी भी एंगल पर खूबसूरत सेल्फी के लिए दीवाना होता है. सेल्फी प्रेमियों के लिए ये नजारा किसी जन्नत से कम नहीं होता. ट्रैवल्स असिस्टेंट रोनाल्ड नाडर के मुताबिक, देव दीपावली पर्यटकों की पहली पसंद बन चुका है.
नाव से लेकर फ्लाइट महंगी
देव दीपावली के मौके पर बनारस के घाटों पर नाव और बजड़ों की कीमतें काफी बड़ जाती हैं. बड़ी नाव छोड़िए अगर आप छोटी नाव भी लेते हैं तो कीमत मोटी देनी पड़ती है. इस दौरान नाव मालिक मुंह मांगें पैसे लेते हैं. वहीं इन दिनों हवाई सफर भी काफी महंगा हो जाता है. उदाहरण के लिए दिल्ली से वारणसी की फ्लाट जिसका किराया आम दिनों में 2 से 3 हजार रुपये होता है, उसका किराया देव दीपावली के मौके पर 5 से 6 हजार रुपये प्रति टिकट हो जाता है.