दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर बड़ा हादसा, सेल्फी के चक्कर में 2 युवकों की मौत

शुक्रवार सुबह दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर एक बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल, यहां सेल्फी ले रहे 2 युवकों की पुल के नीचे गिरकर मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये दोनों युवक बाइक पर सवार थे और यहां सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और ये दोनों पुल के नीचे गिर गए, जिससे इन दोनों युवकों की मौत हो गई.

दोनों युवक सेल्फी लेने दौरान सिग्नेचर पुल से नीचे रेत में जा गिरे. वहीं चश्मदीदों का कहना है कि ये दोनों युवक यहां पर आए. इन्होंने पहले यहां स्टंट किए और उसके बाद सेल्फी लेने के दौरान दोनों युवकों की पुल से नीचे गिरने से मौत हो गई. मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.

हादसा सुबह लगभग 9 बजे हुआ. जिस जगह इन युवकों की बाइक टकराई, उस जगह पर एक बड़ा गैप था. इसी गैप के कारण बाइक पुल से नीचे जा गिरी, जिसमें ये दोनों युवक सवार थे. गौरतलब, है कि सिग्नेचर ब्रिज पर 154 मीटर ऊंचा ग्लास बॉक्स भी है, जो कि पर्यटक स्थल के रूप में लोगों को शहर का ‘बर्ड्स आई क्यू’ देता है, जिसके चलते यहां लोग सेल्फी लेने आते हैं. वहीं इस पुल पर मौत का ये पहला हादसा है. कुछ दिन पहले ही इस पुल का उद्घाटन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया था.

Previous articleअनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 6 आतंकी ढेर
Next articleदेव दीपावली पर बनारस में होगी सबसे महंगी सेल्फी